बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 2 मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को 15.5 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लिटन दास को उनकी बेहतरीन पारी (60 रन, 45 गेंद, 8 चौके) के लिए मैन ऑफ द मैच और 2 मैचों में 119 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 12 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद अनुभवी ब्रेंडन टेलर और क्रेग इरविन ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। क्रेग इरविन ने 33 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई। हालांकि ब्रेंडन टेलर एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें और किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। टेलर ने 48 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड इलेवन और एशिया इलेवन के बीच होने वाले दोनों टी20 मैच रद्द
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को लिटन दास और मोहम्मद नईम की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। लिटन दास ने सिर्फ 45 गेंदों पर 8 चौके की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। मोहम्मद नईम ने 33 और सौम्य सरकार 20 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
जिम्बाब्वे: 119/7
बांग्लादेश: 120/2