Bangladesh vs Zimbabwe, पहला वनडे: प्रीव्यू, Predicted XI, मैच प्रेडिक्शन, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 1 मार्च 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है। पहला मुकाबला सिलहट में खेला जाना। मेजबान टीम ने इससे पहले जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट में बुरी तरह एक पारी और 106 रनों के अंतर से हराया था। अब मशरफे मोर्ताजा की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज की भी बेहतरीन शुरुआत करना चाहेगी।

दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम टेस्ट के विपरीत वनडे में बांग्लादेश को कड़ी टक्कर देते हुए जीत के साथ वनडे सीरीज का आगाज करना चाहेगी। जिमबाब्वे की टीम में सीन विलियम्स की वापसी हो रही है, उनके टीम के साथ जुड़ने से फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ISL vs PES Dream11 Team Prediction, PSL 2020 में आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Feb 29th, 2020

मैच की पूरी जानकारी

तारीख: 1 मार्च, 2020

समय- दोपहर 12:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)

वेन्यू- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, सिलहट

पिच रिपोर्ट

पहले मैच में बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट मिलने की उम्मीद है, जिसमें स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। जैसा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में देखा पेसर्स गति में परिवर्तन का उपयोग करना चाहेंगे। लाइट्स के अंदर गेंद अच्छा बल्ले आ सकता है और इसी वजह से टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, मोहम्मद नईम, नजमुल शंटो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तैजुल इस्लाम, मशरफे मोर्ताजा (कप्तान) और मुस्ताफिजुर रहमान।

जिम्बाब्वे: चामू चिभाभा (कप्तान), वेस्ले मधेवीरे, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, रिचमंड मुटुमबामी, क्रिस एमपोफू, कार्ल मुंबा, डोनाल्ड तिरीपानो और टीनोटेन्डा मुटोमबोडज़ी।

मैच प्रेडिक्शन

बांग्लादेश की टीम अपने घरेलू हालातों में काफी मजबूत टीम और एकमात्र टेस्ट में जिम्बाब्वे की टीम मेजबान को कोई भी टक्कर देने में नाकाम रही थी। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम ही इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है और वो 1-0 की बढ़त ले सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2

ऑनलाइन: हॉटस्टार

Quick Links

Edited by मयंक मेहता