बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच 9 मार्च से ढाका में 2 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। बांग्लादेश का प्रदर्शन वनडे सीरीज में काफी बेहतरीन रहा था और अब वो इसी लय को टी20 सीरीज में जारी रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे टीम क्रिकेट के छोटे प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीरीज की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : IPL Records - आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
मैच की पूरी जानकारी
तारीख: 9 मार्च, 2020
समय- शाम 5:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)
वेन्यू- शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
पिच रिपोर्ट
ढाका में बल्लेबाजी के लिए एक बेहतर विकेट देखने को मिल सकती है। हाल ही में हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान यहां औसतन स्कोर 170 रहा था। हालांकि स्पिनर्स को भी इस विकेट से मदद मिल सकती है। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर होगी। लक्ष्य का पीछा करना इस विकेट पर अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि लाइट्स के अंदर गेंद अच्छा बल्ले पर आ सकती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, लिटन दास, आतिफ होसैन मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद सैफुद्दीन, शैफिउल इस्लाम, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और अमिनुल इस्लाम।
जिम्बाब्वे: तिनाशे कमुनहुकाम्वे, ब्रैंडन टेलर, रेगिस चकब्वा, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स (कप्तान), वेस्ले मधेवीरे, रिचमंड मुटुमबामी (विकेटकीपर), टीनोटेन्डा मुटोमबोडज़ी, क्रिस एमपोफू और कार्ल मुंबा।
मैच प्रेडिक्शन
बांग्लादेश की टीम अपने घरेलू हालातों में काफी मजबूत टीम है और मौजदूा फॉर्म को देखते हुए ही वो जिम्बाब्वे के ऊपर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वजह से वो इस मैच को जीतते हुए 1-0 से बढ़त लेने के प्रबल दावेदार हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑनलाइन: हॉटस्टार