जब से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है, उसके बाद से बल्लेबाजों के खेलने के तरीके में भी काफी बदलाव आया है। आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला है। यही नहीं ओपनर और मध्यक्रम के अलावा टीम के कुछ पुछल्ले खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन शॉट लगाये हैं और कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है।
इसी शानदार प्रदर्शन के बल पर इंडियन प्रीमियर लीग के 12 साल के इतिहास में हर साल कोई ना कोई बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाता आया है। इस लिस्ट में कई विदेशी खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है, जबकि आईपीएल शुरू होने के बाद से अभी तक तीन भारतीय खिलाड़ी ही ऐसे रहे हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप अपने नाम की है।
आईपीएल 2020 में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा और ऑरेंज कैप अपने नाम करेगा, यह तो इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले आज हम आपको भारतीय टीम के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है।
यह भी पढ़ें : IPL Records - 4 दिग्गज भारतीय गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल में जीती है पर्पल कैप
जानिए उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में:-
#3 रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका भारतीय टीम की ओर से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह जल्द ही टीम से गायब हो गए लेकिन उथप्पा आईपीएल के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी नियमित शानदार प्रदर्शन जारी है। रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीमों की ओर से आईपीएल खेला लेकिन 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल होने के बाद उनका प्रदर्शन निखरा।
उन्होंने 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उथप्पा ने उस सीजन में 16 मैचों में 137.78 के स्ट्राइक रेट से 660 रन बनाए थे। जिस पर उन्हें उस सीजन में ऑरेंज कैप से नवाजा गया था। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में 177 मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 4411 रन बनाए हैं।