बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत 22 फरवरी से ढाका में होने वाली है। बांग्लादेश की टीम का हाल में प्रदर्शन पाकिस्तान दौरे में काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन टीम अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के जरिए लय प्राप्त करना चाहेगी। इस सीरीज में बांग्लादेश टीम में दो अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, जिससे काफी मजबूती मिलेगी।
दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से टीम को काफी आत्मविश्वास मिला होगा, जिसका फायदा वो इस सीरीज में उठाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान
मैच की पूरी जानकारी
तारीख: 22 फरवरी, 2020
समय- सुबह 9 बजे से (भारतीय समयअनुसार)
वेन्यू- शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढ़ाका
पिच रिपोर्ट
एशिया में विकेट स्पिनर्स को काफी मदद करती हैं और टेस्ट मैचों में यह बड़ा महत्वपूर्ण रोल निभाता है। हालांकि बल्लेबाज भी शुरुआत में रन बना सकते हैं और पहली पारी काफी महत्वपूर्ण होती है। तीसरे दिन से गेंद ज्यादा स्पिन करेगा, इसी वजह से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। टॉस का महत्व ऐसी पिच पर काफी अहम होता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, नजमुल हौसेन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, नईम हसन, अबू जायेद, मुस्ताफिजुर रहमान और तैजुल इस्लाम।
जिम्बाब्वे: प्रिंस मसवौरे, केविन कसुज़ा, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रैंडन टेलर, सिकंदर रजा, रेगिस चकब्वा (विकेटकीपर), टिमसेन मरूमा, क्रिस एमपोफू, कार्ल मुंबा, डोनाल्ड तिरीपानो और टीनोटेन्डा मुटोमबोडज़ी।
प्रेडिक्शन
बांग्लादेश अपने घरेलू हालात में काफी मजबूत टीम है औऱ स्पिन ट्रैक पर उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा। इसी वजह से इस मैच में बांग्लादेश की जीत की ही उम्मीद है। हालांकि जिम्बाब्वे की नजर उलटफेर करने पर होगी।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2
ऑनलाइन: हॉटस्टार