बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले मेजबान टीम ने लिटन दास के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत आसान जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 मार्च को सिलहट में ही खेला जाना है। बांग्लादेश की टीम जहां इस मैच को जीतते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, तो जिम्बाब्वे की टीम खुद को सीरीज में जीवित रखना चाहेगी।
पहले मैच में जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश को बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाई थी और मेजबान टीम ने आसानी से इस मैच को जीत लिया था। फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि यह मुकाबला रोमांचक रहे और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले।
मैच की पूरी जानकारी
तारीख: 3 मार्च, 2020
समय- दोपहर 12:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)
वेन्यू- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, सिलहट
पिच रिपोर्ट
पहले मैच की तरह दूसरे मुकाबले में भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है। हालांकि विकेट थोड़ा धीमा रह सकता है और शुरुआत में तेज गेंदबाजों में स्विंग मिल सकती है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए 260-270 का स्कोर अच्छा साबित हो सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, मोहम्मद नईम, नजमुल शंटो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तैजुल इस्लाम, मशरफे मोर्ताजा (कप्तान) और मुस्ताफिजुर रहमान।
जिम्बाब्वे: चामू चिभाभा (कप्तान), वेस्ले मधेवीरे, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, रिचमंड मुटुमबामी, क्रिस एमपोफू, कार्ल मुंबा, डोनाल्ड तिरीपानो और टीनोटेन्डा मुटोमबोडज़ी।
मैच प्रेडिक्शन
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ने जिस तरह पहले वनडे मैच में प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए मेजबान टीम ही इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2
ऑनलाइन: हॉटस्टार
Published 02 Mar 2020, 15:01 IST