पाकिस्तान सुपर लीग जिस गति से जा रहा है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पंद्रह दिन से भी कम समय में टूर्नामेंट का आधा सफर हो गया है। सोमवार को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के मुकाबले में यह होगा। दोनों टीमों के लिए मैच में जीतकर प्ले-ऑफ़ के लिए खुद को मजबूती से खड़ा रखने की उम्मीद रखने की जरूरत होगी। जाल्मी के पास एक अतिरिक्त पॉइंट है क्योंकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया था।
रावलपिंडी में होने वाले इस मैच में पेशावर की टीम पसंदीदा मानी जा रही है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में जानकारी दी गई है। आप भी अपनी टीम चुनते वक्त इसका उपयोग कर सकते हैं।
पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स की टीम
पेशावर जाल्मी
इमाम उल हक, लियाम लिविंगस्टोन, उमर अमिन, हैदर अली, आदिल अमिन, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, लियाम डॉसन, डैरेन सैमी (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, मोहम्मद मोहसिन, लुईस ग्रेगरी, टॉम बेंटन, कामरान अकमल, हसन अली, वहाब रियाज, राहत अली, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान।
कराची किंग्स
इमाद वसीम (इमाद वसीम), शरजील खान, बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, केमरन डेलपोर्ट, आवेश जिया, इफ्तिखार अहमद, आमिर यामिन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद रिजवान, चैडविक वॉल्टन, मोहम्मद आमिर, उमेद आसिफ, उमेर खान, अरशद इक़बाल, अली खान, उसामा मीर, मिचेल मैकेलैनेघन।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
पेशावर जाल्मी
पेशावर जाल्मी का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था इसलिए वे अपने उन्हीं ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं जो लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेले थे। टॉम बेंटन और हैदर अली से लेकर कामरान अकमल तक सभी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टोन अपना काम बखूबी कर रहे हैं तथा डैरेन सैमी कप्तान और ऑल राउंडर के रूप में दोहरी भूमिका शानदार तरीके से निभा रहे हैं। वहाब रियाज और हसन अली गेंदबाजी क्रम को संभाल रहे हैं।
संभावित एकादश: टॉम बेंटन कामरान अकमल, लियाम लिविंगस्टोन, ग्रेगरी, सैमी, वहाब, हसन, राहत, आमिर, मोहसिन।
कराची किंग्स
इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कराची किंग्स की टीम में शायद कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। उनके पास भी एक बड़ी बल्लेबाजी इकाई है जो किसी भी बड़े स्कोर को हासिल करने की क्षमता रखती है। बाबर आजम और एलेक्स हेल्स इसके मुख्य किरदार हैं। क्रिस जॉर्डन और मोहम्मद आमिर गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। इमाद वसीम ने गेंद और बल्ले दोनों से मौका आने पर प्रदर्शन किया है।
संभावित एकादश: शरजील, आजम, हेल्स, डेलपोर्ट, वॉल्टन, वसीम, इफ्तिखार, जॉर्डन, आसिफ, उमेर और आमिर।
मैच डिटेल
पेशावर जाल्मी vs कराची किंग्स, पीएसएल मैच 15
2 मार्च 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में बड़ा स्कोर बनने की सम्भावना है। राहत की बात यह भी है कि बारिश का कोई खतरा नहीं है। गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है। दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि टॉस जीतकर फील्डिंग की जाए क्योंकि रात में ओस भी एक अहम फैक्टर है और लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।
पेशावर जाल्मी vs कराची किंग्स, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- टॉम बेंटन एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं और पिछले मैच में उन्होंने यह दिखाया भी था। वे इस बार भी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं। कामरान अकमल भी बेहतरीन फॉर्म में हैं इसलिए उनका नाम भी दावेदारी में है।
बल्लेबाज- बढ़िया शुरुआत के बाद बाबर आजम पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप रहे हैं लेकिन उनको ड्रीम इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। हैदर अली, लिविंगस्टोन और शरजील भी बढ़िया खिलाड़ी हैं। एलेक्स हेल्स की पिछले मैच वाली पारी भी नहीं भूलनी चाहिए।
ऑल राउंडर- लुईस ग्रेगरी का चयन उचित समझा जा सकता है। उन्होंने एक मैच में चार विकेट भी चटकाए हैं और बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। उनके अलावा कराची के कपरन इमाद वसीम भी मुख्य दावेदार हैं।
गेंदबाज- वहाब रियाज और हसन अली का नाम इसमें सबसे पहले आना चाहिए। उनके अलावा क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद आमिर और राहत अली भी बढ़िया कर रहे हैं इसलिए उन्हें भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।
कप्तान- बाबर आजम हालांकि कुछ मैचों से चल नहीं पाए हैं लेकिन इस बार उनका बल्ला रन बरसा सकता है। उनके अलावा एलेक्स हेल्स भी तगड़ी फॉर्म दिखा चुके हैं इसलिए एक दावेदार वे भी हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
टॉम बेंटन, शरजील खान, एलेक्स हेल्स, हैदर अली, लुईस ग्रेगरी, केमरन डेलपोर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हसन अली, उमैद आसिफ, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज।
कप्तान- टॉम बेंटन, उपकप्तान- एलेक्स हेल्स।
Fantasy Suggestion #2
टॉम बेंटन, बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, हैदर अली, लुईस ग्रेगरी, केमरन डेलपोर्ट, इमाद वसीम, हसन अली, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद आमिर, राहत अली।
कप्तान- एलेक्स हेल्स, उपकप्तान- हैदर अली।