Bangladesh vs Zimbabwe, दूसरा टी20: प्रीव्यू, Predicted XI, मैच प्रेडिक्शन, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट

बांग्लादेश की नजर 2-0 से सीरीज जीतने पर होगी
बांग्लादेश की नजर 2-0 से सीरीज जीतने पर होगी

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच चल रही दो मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 मार्च को ढाका में खेला जाना है। पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने आसानी से जिम्बाब्वे को हरा दिया था, अब दूसरे मुकाबले की टीम नजर 2-0 से इस सीरीज को जीतने पर होगी। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेंगे।

आपका बता दें कि बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को इस सीरीज में एकमात्र टेस्ट में और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। अब उनकी नजर जिम्बाब्वे का तीनों फॉर्मेट में सफाया करने पर होगी। जिम्बाब्वे को अभी भी सीरीज की पहली जीत की तलाश हैं।

मैच की पूरी जानकारी

तारीख: 11 मार्च, 2020

समय- शाम 5:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)

वेन्यू- शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

यह भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2020 जरूर खेलना चाहिए

पिच रिपोर्ट

इस मैच में बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है और साथ ही में स्पिनर्स को टर्न मिल सकता है। गेंद अच्छे से बल्ले पर आ सकती है और नई गेंद स्विंग भी कर सकती है। यह विकेट एक समान ही रहेगा, इसी वजह से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, लिटन दास, आतिफ होसैन मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद सैफुद्दीन, शैफिउल इस्लाम, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और अमिनुल इस्लाम।

जिम्बाब्वे: तिनाशे कमुनहुकाम्वे, ब्रैंडन टेलर, रेगिस चकब्वा, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स (कप्तान), वेस्ले मधेवीरे, रिचमंड मुटुमबामी (विकेटकीपर), टीनोटेन्डा मुटोमबोडज़ी, क्रिस एमपोफू और कार्ल मुंबा।

मैच प्रेडिक्शन

इस पूरे दौरे में दूसरे वनडे को छोड़कर जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश को किसी भी प्रकार की भी टक्कर नहीं दे पाई है। इसी वजह से इस मैच में भी मेजबान टीम की ही जीत की उम्मीद है और वो टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

ऑनलाइन: हॉटस्टार

Quick Links