चटगाँव में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 315 रन बनाए। नईम हसन 24 और तैजुल इस्लाम 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पूरे दिन में 88 ओवर का खेल हुआ। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने शतकीय पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार बिना खाता खोले कीमार रोच की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद इमरुल कायेस और मोमिनुल हक ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कायेस 44 रन बनाकर आउट हुए, इस समय कुल स्कोर 105 रन था। मोहम्मद मिथुन अच्छी शुरुआत के बाद 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। शाकिब अल हसन ने भी जबरदस्त शुरुआत की लेकिन वे इसे आगे तक लेकर नहीं जा पाए और 34 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। एक छोर पर टिककर खेल रहे मोमिनुल हक़ शतक जड़ने के बाद ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं रुके तथा 120 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
एक समय बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 259 रन था और ऐसा लग रहा था कि वे जल्दी आउट होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नयीम हसन और तैजुल इस्लाम ने नौवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 300 से पार पहुँचाया। हसन 24 और तैजुल इस्लाम 32 रन बनाकर नाबाद रहे और दिन की अंतिम गेंद तक कोई विकेट नहीं गिरा। वेस्टइंडीज के लिए शेननन गैब्रिएल ने बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वे अब तक 4 विकेट झटक चुके हैं। जोमेल वैरीकन ने भी 2 विकेट हासिल किये। बांग्लादेशी पारी पूरे दिन के खेल में मोमिनुल हक़ के इर्द गिर्द ही घूमती रही। उनका प्रदर्शन भी खराब रहता तो वे अब तक आउट हो चुके होते।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश पहली पारी: 315/8 (मोमिनुल 120, गैब्रिएल 69/4)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें