चटगांव में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 55 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम 11 और मेहदी हसन शून्य रन बनाकर क्रीज पर थे। बांग्लादेश की पहली पारी 324 रन पर समाप्त हुई थी और वेस्टइंडीज की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हुई। मेजबान टीम के पास कुल 133 रन की बढ़त है।
दूसरे दिन की शुरुआत में बांग्लादेश की पहली पारी 324 रन पर समाप्त हुई। पहले दिन उनके दो विकेट बचे हुए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए आई और कायरन पॉवेल (14) के रूप में उनका पहला विकेट गिरा। इसके बाद लगातार एक के बाद एक विकेट गिरने से स्कोर 88/5 हो गया। यहां से मेहमान पारी को शेमरोन हेटमायर और शेन डॉवरिच ने 63-63 रनों की पारियां खेलकर छठे विकेट के लिए 92 रन जोड़े और टीम को संकट से निकाला। इसके बाद पूरी विंडीज टीम 246 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में नयीम हसन ने 5 विकेट और शाकिब अल हसन ने 3 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। इमरुल कायेस का 13 रन के निजी स्कोर पर विकेट गिरने के बाद मेजबान टीम को लगातर झटके लगे और दिन के अंतिम समय तक यह जारी रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 55 रन बनाए। उनकी कुल बढत इस समय 133 रन है। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए वैरीकन और रॉस्टन चेज ने 2-2 सफलताएं हासिल की। पहले दिन के खेल में बांग्लादेश के नयीम हसन ने शतक जड़ा था और दूसरे दिन 5 विकेट चटकाए। दो दिनों के खेल अभी तक हसन के नाम ही रहा है।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 324/10, 55/5
वेस्टइंडीज: 246/10
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें