बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में 64 रनों से हराते हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज को 204 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी पूरी टीम महज 139 रनों पर ही सिमट गई। मोमिनुल हक (120 एवं 12) को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्ग्ज ऑलराउंडर इय़न बॉथम को पीछे छोड़ा। इसके अलावा शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
तीसरे दिन बांग्लादेश ने 55-5 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 69 के स्कोर पर टीम ने मुशफिकुर रहीम (19) का विकेट गंवा दिया। इससे टीम के ऊपर दबाव बढ़ गया, लेकिन यहां से महमुदुल्लाह और मेहदी हसन 37 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 106 के स्कोर पर मेहदी हसन 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विंडीज ने बांग्लादेश की पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लिया।
हालांकि 9वें विकेट के तौर पर आउट से पहले महमुदुल्लाह टीम की बढ़त को 200 के पार ले गए थे और अंत में बांग्लादेश की पूरी टीम 125 रनों पर ढेर हो गई। महमुदुल्लाह ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए देवेंद्र बिशू ने 4, रोस्टन चेज ने 3, जोमेल वॉरिकन ने 2 और शैनन गैब्रियल ने एक विकेट चटकाया।
203 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही और उन्होंने 11 रनों तक 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंदों में तेजतरार 27 रनों की पारी खेलते हुए तेजी से स्कोर को बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन 44 के स्कोेर पर वो भी आउट हो गए। इसके बाद जल्द ही बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसा और 75 के स्कोर तक विंडीज टीम के 8 खिलाड़ियों को आउट कर दिया था।
हालांकि सुनिल एंब्रिस ने जोमेल वॉरिकन के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन 138 के स्कोर पर वॉरिकन (41) के आउट होने के बाद विंडीज की सारी उम्मीद टूट गई और अगले ही ओवर में 139 के स्कोर पर एंब्रिस भी 43 रन बनाकर आउट गए। वेस्टइंडीज के 8 बल्लेबाज को दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 6, शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 324 एंव 125
वेस्टइंडीज: 246 एवं 139
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें