बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। बांग्लादेश ने एक टेस्ट मैच को रद्द कर दिया है। अब बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ दो की बजाय मात्र एक ही टेस्ट मुकाबला खेलेगी। बोर्ड ने इसके पीछे बांग्लादेश के व्यस्त शेड्यूल का हवाला दिया है।
जून में अफगानिस्तान को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज, तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो टेस्ट मैच खेले जाने थे। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टाइट शेड्यूल का हवाला देते हुए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया है। उन्होंने एक टेस्ट मुकाबले को रद्द कर दिया है।
व्यस्त शेड्यूल की वजह से हम केवल एक टेस्ट मैच खेलेंगे - बीसीबी
बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनुस ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनका शेड्यूल काफी टाइट था और वो वर्ल्ड कप की वजह से वनडे क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
टी20 और वनडे के साथ हम एक टेस्ट मैच खेलेंगे। पहले दो टेस्ट मैचों का आयोजन होना था लेकिन हमने इसे एक कर दिया है क्योंकि हमारा शेड्यूल काफी टाइट है। हम दूसरे टेस्ट मैच को कभी और खेल लेंगे और अभी के लिए सिर्फ एक ही मैच खेलेंगे।
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बेंगलुरू या यूएई में 10 दिनों का एक स्किल कैंप लगाना चाहती थी लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। इसकी वजह ये है कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। यूनुस ने कहा कि अगर वो बाहर किसी कैंप का आयोजन नहीं कर पाए तो फिर घर में ही तैयारी करेंगे।
आपको बता दें कि बांग्लादेश को 9 मई से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।