बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) अधिकारी ने कहा कि आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले छह दिन के अनिवार्य बायो-बबल में सुरक्षित रहने के कारण बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket team) ओमान में अपना एकमात्र अभ्यास मैच नहीं खेलेगी।
एक खेल वेबसाइट ने पहले खबर दी थी कि बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए ओमान जाएगी और बीसीबी द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक बांग्लादेश को 3 अक्टूबर को सप्ताह-भर शिविर के लिए ओमान जाना था।
बीसीबी अधिकारियों ने बताया था कि वह ओमान अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे ताकि प्रैक्टिस मैच आयोजित हो सके, लेकिन अंतिम समय में खत्म कर दिया गया क्योंकि इससे छह दिन अनिवार्य बायो-बबल में जोखिम आ सकता है।
बीसीबी अधिकारी ने क्रिकबज को मंगलवार को पुष्टि करते हुए बताया, 'ओमान में हमें छह दिन के पृथकवास में रहना होगा और अगर हम स्थानीय टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे तो बायो-बबल पर जोखिम पड़ सकता है। इसलिए हमने अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। हम अपने दो आधिकारिक अभ्यास मैच यूएई में खेलेंगे।'
श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश खेलेगा अभ्यास मैच
बांग्लादेश को एक दिन के लिए रूम क्वारंटीन से गुजरना होगा, जिससे पहले मस्कट में वह चार दिन का अभ्यास सत्र पूरा करेंगे। इसके बाद 9 अक्टूबर को वो यूएई जाएंगे और अगले दिन तक पृथकवास रहेंगे।
बांग्लादेश 12 और 14 अक्टूबर को अबुधाबी में श्रीलंका व आयरलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा और फिर 15 अक्टूबर को ओमान जाएगा। वह टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग स्पर्धा में हिस्सा लेगा।
बांग्लादेाश् 17 अक्टॅबर को सबसे पहला क्वालीफाइंग मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 19 और 21 अक्टूबर को ओमान व पीएनजी से उसका मुकाबला होगा।
टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश स्क्वाड
महमूदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफीफ हुसैन, मोहम्मद नईम, नुरुल हसन, शमीम हुसैन, तास्किन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शरीफुल इस्लाम, नासुम अहमद।
रिजर्व खिलाड़ी - अमीनुल इस्लाम बिपलव और रुबेल हुसैन।