SL vs BAN 2nd T20I: दांबुला में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 83 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 177/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई और 15.2 ओवर में सिर्फ 94 रन बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश की जीत के साथ ही अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और विजेता का फैसला निर्णायक यानी तीसरे मैच से होगा।
कप्तान लिटन दास और शमीम होसैन ने बल्लेबाजी में किया कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर परवेज होसैन खाता खोले बिना ही आउट हो गए। दूसरे ओपनर तंजीद हसन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर चलते बने। यहां से कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदॉय ने पारी को आगे बढ़ाते हुए तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 76 तक पहुंचाया। तौहीद ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। हालांकि, मेहदी हसन मिराज कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर चलते बने। लिटन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और आउट होने से पहले 50 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में शमीम होसैन ने 27 गेंदों में 48 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की। श्रीलंका की तरफ से बिनुरा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों का दिखा फ्लॉप शो
लक्ष्य का पीछे करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए। ओपनर कुसल मेंडिस 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कुसल परेरा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान चरिथ असलंका भी सिर्फ 5 रन का ही योगदान दे पाए। पथुम निसांका ने 29 गेंदों में 32 रन का योगदान दिया। गिरते विकेटों के बीच दशुन शनाका ने 20 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। बांग्लादेश की तरफ से रिषद होसैन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।