न्यूजीलैंड की महिला टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 में बांग्लादेश को 132 रनों से बुरी तरह हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 14.5 ओवर में सिर्फ 32 रनों पर ढेर हो गई।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान सोफी डिवाइन (34 गेंद 45) ने सूजी बेट्स (33 गेंद 41) के साथ पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। मैडी ग्रीन ने 23 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 160 के स्कोर के पार पहुंचाया। एमेलिया केर ने 21 गेंदों में 27 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिए ग्रीन के साथ 42 रन जोड़े। ली ताहुहु 9 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रही और चौथे विकेट के लिए उन्होंने मैडी ग्रीन के साथ 30 रनों की अविजित साझेदारी निभाई।
लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी और पूरी टीम 32 रनों पर सिमट गई। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह बांग्लादेश का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 30 रन बनाये थे। प्रमुख टीमों में सिर्फ बांग्लादेश ही ऐसी टीम है जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार 35 रनों के अंदर ऑल आउट हुई है।
न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहुहु ने सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा हेली जेन्सेन ने तीन और फ्रैन जोनास ने दो विकेट लिए।
बांग्लादेश की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 एवं वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर आई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 4 दिसंबर को डुनेडिन में खेला जाएगा।