Bangladesh squad for West Indies tour: बांग्लादेश टीम व्हाइट बॉल मैचों के लिए इस महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। यह दौरा बांग्लादेश की महिला टीम के लिए काफी खास है, क्योंकि वे पहली बार वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेलते नजर आएंगे। इस ऐतिहासिक दौरे पर बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे पहले 3 वनडे और इसके बाद इतने ही टी20 मैच भी खेलने हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होगी। इन मुकाबलों के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें प्रमुख तेज गेंदबाज जहांआरा आलम का नाम शामिल नहीं है।
जहांआरा आलम ने मेंटल हेल्थ को लेकर क्रिकेट से लिया ब्रेक
बीसीबी महिला विंग प्रभारी हबीबुल बशर ने क्रिकबज को बताया कि उसने हमें एक पत्र दिया था जिसमें कहा गया था कि वह खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं है और उसने दो महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है, उसने यहां तक कहा कि यदि आवश्यक हो, तो उसे अनुबंध में नहीं रखा जाना चाहिए। हमें उसका सम्मान करना चाहिए क्योंकि अगर किसी को लगता है कि वह मानसिक रूप से तैयार नहीं है और कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहता है, तो हमें इसे स्वीकार करने की आवश्यकता है। वह किसी निश्चित समय सीमा तक बाहर नहीं रहेंगी। जब भी वह अच्छा महसूस करेगी, वह हमें बताएगी।
जहांआरा ने अपने करियर में अब तक 52 वनडे और 83 टी20 मैच खेले हैं। वह जुलाई 2024 में एक साल की अनुपस्थिति के बाद टीम में लौटी थीं, और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन किसी भी मैच में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। वह आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की आखिरी घरेलू सीरीज का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने केवल टी20 मैचों में खिलाया गया था जबकि वनडे में बेंच पर ही रही थीं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, दिलारा अख्तर, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्ट्री, शोरना अख्तर, लता मंडल, राबेया, फाहिमा खातून, फरिहा इस्लाम तृष्णा, सुल्ताना खातून, फरजाना हक, ताज नेहर, शंजीदा अख्तर मघला, मरूफा अख्तर
ICC Women's Championship के तहत होगा वनडे मैचों का आयोजन
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमों का लक्ष्य भारत में 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए आईसीसी महिला चैंपियनशिप अंक हासिल करना है। बांग्लादेश वर्तमान में 19 अंकों के साथ तालिका में 7वें स्थान पर है, और डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर है, जबकि वेस्टइंडीज 14 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। अब सिर्फ तीन मैच बचे हैं दोनों टीमें सीधे क्वालीफाई करने के लिए बेताब होंगी।