दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, प्रमुख ऑलराउंडर की वापसी 

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया था (Photo Courtesy:  BCB)
बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया था (Photo Courtesy: BCB)

बांग्लादेश के दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA-W vs BAN-W) की शुरुआत अगले महीने से होनी है और उससे पहले मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम की घोषणा की। दौरे के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड चुना गया है और ऑलराउंडर लता मंडल की वापसी हुई है, जो हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं थीं। इस दौरे पर बांग्लादेश को 3 T20I और इतने ही वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। वनडे मैच 2022-25 आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।

कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया गया है, जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और T20I टीम का हिस्सा थीं। पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वालीं 15 वर्षीय निशिता अख्तर और संजीदा अख्तर को वनडे टीम से बाहर किया गया है, जबकि शाथी रानी और फरिहा तृष्णा को T20I टीम से ड्रॉप किया गया। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने T20I और वनडे दोनों सीरीज पर कब्जा जमाया था।

बांग्लादेशी टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को पहले T20I मुकाबले से होगी, जो बेनोनी में खेला जायेगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले क्रमशः 6 और 8 दिसंबर को किम्बर्ले में खेले जायेंगे। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 16 दिसंबर से होनी है, दूसरा और तीसरा मुकाबला 20 और 23 दिसंबर को होगा। तीनों वनडे मुकाबले क्रमशः ईस्ट लंदन, पोटचेफ्सट्रूम और बेनोनी में खेले जायेंगे।

2022-25 आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप अंकतालिका में बांग्लादेश 12 मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका नौ मैचों में सात जीतकर पांचवें स्थान पर काबिज है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), शमीमा सुल्ताना, मुर्शीदा खातून, शोभना मोस्त्री , फरजाना हक, लता मंडल, शोर्ना अख्तर, ऋतू मोनी, शोरिफा खातून, सुमैया अख्तर, राबिया खान, सुल्ताना खातून, फहीमा खातून, मारूफा अख्तर, दिशा बिस्वास

स्टैंडबाई: शर्मीन अख्तर, शंजीदा अख्तर, फरिहा तृष्णा, निशिता अख्तर

Quick Links

App download animated image Get the free App now