चटगांव में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (BAN-W vs PAK-W) को 20 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 120/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 100/7 का ही स्कोर बना पाई। बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर को 22 गेंदों में 27 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को शमीमा सुल्ताना और मुर्शिदा खातून की जोड़ी ने 34 रनों की शुरूआत दिलाई। इस जोड़ी को पांचवें ओवर में डायना बेग ने तोड़ा और शमीमा 13 गेंदों में 18 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुईं। बांग्लादेश ने सातवें ओवर में 50 रन पूरे किये लेकिन आठवें ओवर में 54 के स्कोर पर शोभना मोस्त्री (16) रन आउट हो गईं। 12वें ओवर में मुर्शिदा भी 28 गेंदों में 20 रन बनाकर 67 के स्कोर पर चलती बनीं। कप्तान निगार सुल्ताना ने 13वें ओवर में 71 के स्कोर पर आउट होने से पहले 10 रनों की पारी खेली। शोर्ना अख्तर और ऋतू मोनी की जोड़ी ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मोनी ने 21 गेंदों में 19 रन बनाये और 19वें ओवर में 109 के स्कोर पर आउट हुईं। वहीं, शोर्ना 22 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को पारी की तीसरी ही गेंद पर पहला झटका लग गया और 3 के स्कोर पर नतालिया परवेज खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। सातवें ओवर में 28 के स्कोर पर सिदरा अमीन (9) भी चलती बनीं। नौवें ओवर में मुनीबा अली 6 के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं और पाकिस्तान को 40 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। 13वें ओवर में 59 के स्कोर पर कप्तान निदा दार (6) और 14वें ओवर में 61 के स्कोर पर बिस्माह मारूफ (30) के आउट होने से टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। निचले क्रम से इरम जावेद (15) और उम-ए-हानी (14*) ने जीत के लिए प्रयास किया लेकिन काफी साबित नहीं हुआ और पाकिस्तान को मुकाबला गंवाना पड़ा। बांग्लादेश की तरफ से नाहिदा अख्तर और राबिया खान ने दो-दो विकेट झटके।
इस तरह बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को T20I सीरीज में हराने का कारनामा किया। हालाँकि, अभी एक मैच बाकी है लेकिन उसको हारने के बावजूद सीरीज बांग्लादेश टीम के ही नाम रहेगी। मेजबान टीम ने पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी और आज का मुकाबला 20 रन से जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। अंतिम और तीसरा मुकाबला 29 अक्टूबर को चटगांव में ही खेला जायेगा।