बांग्लादेश ने ओपनिंग बल्लेबाजों के दम पर दर्ज की तीसरे वनडे में जीत, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की अपने नाम 

बांग्लादेश की ओपनर्स ने जबरदस्त शुरूआती दिलाई
बांग्लादेश की ओपनर्स ने जबरदस्त शुरूआती दिलाई

मीरपुर में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (BAN-W vs PAK-W) को 26 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया और 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 166/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने 45.4 ओवर में ही 167/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की फरजाना हक को 113 गेंदों में 68 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं बांग्लादेश की ही नाहिदा अख्तर को 7 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी शुरुआत धीमी लेकिन अच्छी रही। सदफ शमस (31) के साथ मिलकर सिदरा अमीन ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। 20वें ओवर में शमस को नाहिदा अख्तर ने आउट करते हुए साझेदारी को तोड़ा। 31वें ओवर में 93 के स्कोर पर मुनीबा अली 36 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरुआत और टीम ने अगले 35 रनों में अपने पांच विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर 44वें ओवर तक 128/7 हो गया। बिस्माह मारूफ (2), आलिया रियाज़ (1) और कप्तान निदा दार (8) कुछ खास योगदान नहीं दे पाईं।

इन सबके बीच सिदरा अमीन ने एक छोर थामे रखा और 143 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। बांग्लादेश की तरफ से नाहिदा अख्तर ने तीन और राबिया खान ने दो विकेट हासिल किये।

लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए अपनी टीम की तरफ से रिकॉर्ड साझेदारी की और 125 रन जोड़े। इस साझेदारी को 35वें ओवर में नशरा संधू ने तोड़ा और फरजाना हक 113 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुईं। 37वें ओवर में दूसरी ओपनर मुर्शिदा खातून भी 128 के स्कोर पर आउट हो गईं। उन्होंने 54 रनों की पारी खेली। अगले ओवर में फाहिमा खातून बिना कोई रन बनाये आउट हो गईं और टीम को जल्दी-जल्दी तीन झटके लग गए। यहाँ से कप्तान निगार सुल्ताना (18*) और शोभना मोस्ट्री (19*) ने चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में 39 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने दोनों विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now