पाकिस्तान को लगातार दो हार के बाद मिली जीत, ओपनिंग बल्लेबाज ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

BAN-W vs PAK-W 3rd T20I (Pic : PCB)
BAN-W vs PAK-W 3rd T20I (Pic : PCB)

चटगांव में खेले गए तीसरे T20I में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (BAN-W vs PAK-W) को 31 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप बचाया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 132/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 101/9 का ही स्कोर बना पाई। पाकिस्तान की मुनीबा अली को 49 गेंदों में 61 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं 3 मुकाबलों में 8 विकेट लेने वाली बांग्लादेशी गेंदबाज नाहिदा अख्तर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को दूसरे ही ओवर में 3 के स्कोर पर पहला झटका दिया। ओपनर सिदरा अमीन 5 गेंदों में 2 रन बनाकर अख्तर मेघला का शिकार बनीं। यहाँ से दूसरी ओपनर मुनीबा अली और बिस्माह मारूफ ने शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया और पाकिस्तान ने 10वें ओवर में 50 और 16वें ओवर में 100 रन पूरे किये। इन दोनों ने पाकिस्तान महिला टीम के लिए T20I में दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया और 106 रन जोड़े।

17वें ओवर में 109 के स्कोर पर आउट होने से पहले मुनीबा ने 49 गेंदों में 61 रन बनाये। आलिया रियाज़ 4 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हुईं। वहीं, बिस्माह मारूफ अर्धशतक से चूक गईं और आखिरी ओवर में उनकी पारी 49 गेंदों में 48 रन पर समाप्त हुई। बांग्लादेश के लिए फरिहा तृस्ना ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को पारी की पांचवीं ही गेंद पर 5 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर सुमैया अख्तर (4) सादिया इक़बाल का शिकार बनीं। दूसरी ओपनर शमीमा सुल्ताना (26) ने शोभना मोस्त्री (17) के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़ते हुए स्कोर को 38 तक पहुँचाया।

यहाँ से विकेटों का पतन शुरू हुआ और स्कोर सातवें ओवर में 38/2 से 14वें ओवर में 59/6 हो गया। निचले क्रम से शोरीफा खातून ने 18 रन बनाये। वहीं राबिया खान ने नाबाद 11 रन बनाकर बांग्लादेश के स्कोर 100 के पार पहुँचाया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाईं। पाकिस्तान के लिए सादिया इक़बाल और आलिया रियाज़ ने दो-दो विकेट लिए।

3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला हारने के बावजूद बांग्लादेश ने 2-1 से एक यादगार सीरीज जीत दर्ज की। यह बांग्लादेश महिला टीम की पाकिस्तान के खिलाफ T20I में पहली सीरीज जीत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now