बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे का बेहद रोमांचक अंत, सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ विजेता का फैसला 

निगार सुल्ताना अपनी टीम के कप्तानी पारी खेली (PIC: BCB)
निगार सुल्ताना अपनी टीम के कप्तानी पारी खेली (PIC: BCB)

मीरपुर में बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN-W vs PAK-W) के बीच खेले गए 3 मैचों के दूसरे मुकाबले का रोमांचक अंत हुआ। सुपर ओवर में मेजबान बांग्लादेश को जीत मिली और सीरीज में 1-1 की बराबरी हुई। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर में 169/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 169 रन बनाये और मुकाबला टाई हो गया। सुपर ओवर में पाकिस्तान टीम ने 7/2 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश टीम ने 10/1 का स्कोर बनाकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और टीम को छठे ओवर में 21 के स्कोर पर मुर्शिदा खातून (12) के रूप में पहला झटका लग गया। यहाँ से फरजाना हक़ ने शोभना मोस्त्री (16) के साथ मिलकर स्कोर को 43 तक पहुँचाया। फरज़ाना ने 88 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और 32वें ओवर में 92 के स्कोर पर आउट होने से पहले कप्तान निगार सुल्ताना के साथ 49 रन जोड़े। निगार और फाहिमा खातून (16) की जोड़ी स्कोर को 119 तक ले गई लेकिन 39वें ओवर में फाहिमा भी आउट हो गईं।

यहाँ से निगार सुल्ताना ने अकेले ही मोर्चा संभाला और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 48वें ओवर में टीम ने 150 रन पूरे किये। निगार ने 99 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आखिरी ओवर में अंतिम विकेट के रूप में आउट होने से पहले 54 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए सादिया इक़बाल और नशरा संधू ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को सदफ शमस (29) और सिदरा अमीन (22) ने 41 रनों की शुरुआत दिलाई। हालाँकि अगले 59 रनों में टीम ने चार विकेट गंवा दिए और स्कोर 35 ओवर में 100/5 हो गया। बिस्माह मारूफ खाता नहीं खोल पाईं, जबकि शमस 25वें ओवर में आउट हो गईं। वहीं आलिया रियाज़ और इरम जावेद ने क्रमशः 21 और 15 रन बनाये।

हालाँकि, कप्तान निदा दार (27) ने नजिहा अल्वी (22) के साथ स्कोर को 128 तक पहुँचाया लेकिन 43वें ओवर में राबिया खान ने उनको चलता किया। नजिहा भी 47वें ओवर में 153 के स्कोर पर आउट हो गईं। दो विकेट और गिरने से मामला आखिरी ओवर तक चला गया, जिसमें पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे और एक विकेट शेष था। पहली चार गेंदों पर 2 रन आये लेकिन पांचवीं गेंद पर नशरा संधू (4) आउट हो गईं और मुकाबला टाई हो गया। बांग्लादेश के लिए राबिया खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इरम जावेद (0) और आलिया रियाज़ (1) विकेट गंवाकर 7 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश ने पहली चार गेंदों में 6 रन बना लिए लेकिन पांचवीं गेंद पर शोभना मोस्त्री (5) आउट हो गईं। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और कप्तान निगार सुल्ताना ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now