बांग्लादेशी फैन रॉबी के साथ स्टेडियम में नहीं हुई थी मारपीट, इस वजह से हो रहा था बार-बार बेहोश

भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में मौजूद बांग्लादेशी सुपर फैंस (Image Credit: X/@mufaddal_vohra)
भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में मौजूद बांग्लादेशी सुपर फैंस (Image Credit: X/@mufaddal_vohra)

Bangladeshi fan Roby beaten Viral video: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच में एक बांग्लादेशी सुपर फैन की पिटाई का मामला सामने आया था। स्टेडियम में उसके ऊपर लोगों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लग रहा था। लेकिन वायरल वीडियो की अब असली वजह सामने आ चुकी है। बांग्लादेशी फैन रॉबी को हर एक उस स्टेडियम में देखा जाता है, जहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम मौजूद होती हैं। लेकिन इस खबर ने सबको हैरान कर दिया कि उनकी भारतीय फैंस द्वारा पिटाई कर दी गई है।

अब इस घटना को लेकर कानपुर पुलिस ने पुष्टि की है कि उनके साथ मारपीट नहीं की गई थी। उनके हालात पहले से ही खराब थे, जिसके कारण उनके पेट में दर्द हो रहा था और डीहाइड्रेशन के चलते रॉबी को चक्कर आ रहे थे। इस मामले पर पुलिस ने सुपरफैन से हॉस्पिटल में मुलाकात कर बयान भी लिया है। पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट नहीं हुई थी, बल्कि उसका पेट खराब हो गया था। वो बीमार हो गया था और इसी वजह से उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रॉबी के साथ मारपीट की बात आई थी सामने

बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें बांग्लादेशी फैन रॉबी को टाइगर की पोशाक पहने और अपनी छाती पर बांग्लादेश का झंडा लगाए हुए कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में पीछे खड़े भीड़ को यह कहते हुए आप सुन सकते हैं कि स्टेडियम में मौजूद दूसरे दर्शकों द्वारा पिटाई की गई है। जब मीडिया उससे बातचीत करने की कोशिश कर रहा था, तब उसने ऐसा संकेत दिया कि उसके साथ मारपीट की गई है और उसके पेट पर कोहनी से मारा गया है।

इस मामले पर वहां के अधिकारीयों का कहना है कि,

जैसे ही रॉबी स्टेडियम से बाहर आया, वैसे ही वह दर्द से बेचैन हो रहा था। उसे कुर्सी देकर बैठेने के लिया कहा गया लेकिन वो उसके ऊपर बैठते ही गिर पड़ा। स्टेडियम में फैंस पर नजर रखने के लिए कांस्टेबल मौजूद हैं। हम समझ नहीं पाए कि कर क्या रहा है। उसके पेट में जोर का दर्द हो रहा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now