राशिद खान को प्रमुख टी20 टीम ने किया रिलीज, कई और अहम खिलाड़ी भी शामिल

Nitesh
राशिद खान
राशिद खान

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। फ्रेंचाइजी ने आठ प्लेयर्स को रिलीज किया है, जबकि 9 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट में दिग्गज स्पिनर राशिद खान का नाम भी शामिल है। अब टीम के ओवरसीज डिपार्टमेंट में एक भी बड़ा नाम नहीं बचा है।

Ad

अगर रिटेन किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कप्तान जेसन होल्डर, विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और उभरते हुए खिलाड़ी काइले मेयर्स शामिल हैं। वहीं रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट में राशिद खान के अलावा कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड की टीम काफी बेहतरीन तरीके से तैयार हो रही है और जबरदस्त प्रदर्शन करेगी"

हम आपको रिलीज और रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट के बारे में बताते हैं।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट - जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, काइले मेयर्स, जोशुआ बिशप, हेडेन वॉल्श जूनियर, रेमन रीफर, जस्टिन ग्रीव्स और नईम यंग।

रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट - राशिद खान, मिचेल सैंटनर, कोरी एंडरसन, शामराह ब्रूक्स, एश्ले नर्स, जोनाथन कार्टर, कियोन हार्डिंग और शयान जहांगीर।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स के अगर सीपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2019 में खिताब पर कब्जा किया था जबकि पिछले सीजन पांचवे नंबर पर रहे थे। पिछले सीजन टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था और वो 10 में से केवल तीन ही मुकाबले जीत सके थे। शायद यही वजह है कि टीम में इतने बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। टीम मैनेजमेंट कुछ नए चेहरों को इस साल शामिल करना चाहती है।

राशिद खान बारबाडोस के सबसे सफल गेंदबाज थे

राशिद खान को रिलीज करना काफी चौंकाने वाला फैसला रहा क्योंकि पिछले सीजन वो बारबाडोस ट्राइडेंट्स के सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने 10 मैचों में 6.85 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: "स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी मिले, इसके लिए मैं उनका पूरा सपोर्ट करुंगा"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications