4 teams scored their highest total in Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार का दिन गेंदबाजों के लिए बड़ा कष्टकारी गुजर रहा है। टूर्नामेंट के मैच दिन में तीन अलग-अलग समय पर शुरु होते हैं। इनमें सुबह नौ और 11:00 बजे वाले मैचों में बल्लेबाजों ने जमकर आतिशबाजी की। चार टीमों ने टी-20 में अपने-अपने सर्वोच्च स्कोर बना दिए। बड़ौदा ने तो सारी हदें पार करते हुए टी-20 फॉर्मेट का ही सर्वोच्च स्कोर जड़ दिया। गेंदबाजों की ऐसी पिटाई देखकर हर कोई हैरान है।
बड़ौदा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गुजरात ने अपना सर्वोच्च स्कोर
बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के बिना ही 349 रन बना डाले। ये टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। बड़ौदा ने जिम्बाब्वे द्वारा बनाए गए 344 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है। बड़ौदा के टॉप-5 बल्लेबाजों ने कम से कम 15 गेंदों का सामना करते हुए 250 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।
गुजरात ने कर्नाटक के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी की और 251 रन बनाते हुए टी-20 में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। उर्विल पटेल ने एक बार फिर गुजरात को आतिशी शुरुआत दिलाई, लेकिन 14 गेंदों में 33 रन बनाने के बाद आउट हो गए। इसके बाद आर्या देसाई और अभिषेक देसाई के बीच दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। आर्या 40 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। अंत में अक्षर पटेल ने 18 गेंदों में पचासा और 20 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाते हुए गुजरात को 250 के पार पहुंचाया।
गोवा और महाराष्ट्र की भी आतिशी बल्लेबाजी
नागालैंड के खिलाफ 10वें ओवर तक 75/3 का स्कोर बनाने वाले गोवा ने अंत में 237 रन बना डाले और अपना सर्वोच्च स्कोर हासिल किया। दर्शन मिसाल ने 31 गेंदों में 91 रन बना डाले जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे। सुयश प्रभुदेसाई ने भी 33 गेंदों में 69 रनों की पारी खेल डाली।
ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने भी अपना 231 का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया। गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और आठ छक्के शामिल रहे। उनके अलावा सिद्धार्थ म्हात्रे ने 19 गेंदों में नाबाद 32 और धनराज शिंदे ने 14 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।