'भारत की करो नकल...',पाकिस्तान को जीत की पटरी पर लाने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी नसीहत

Neeraj
Photo Credit: X@TheRealPCB
Photo Credit: X@TheRealPCB

Basit Ali Special Advice for Pakistan: पाकिस्तान टीम मौजूदा समय में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को मेहमान टीम के हाथों 10 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से टीम के साथ-साथ पीसीबी की भी जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने मैच जीतने के लिए पीसीबी को एक अहम सलाह देते हुए, भारतीय सिस्टम की नकल उतारने को कहा है।

बासित अली ने पीसीबी को दी अहम सलाह

बासित अली का मानना है की टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान के पास खिलाड़ियों का मजबूत पुल नहीं है और पीसीबी को लाल गेंद क्रिकेट पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने इससे पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सिस्टम को कॉपी किया है। लेकिन अब उन्हें भारत के घरेलू सिस्टम को देखना चाहिए और उसकी नकल करनी चाहिए। नकल करने के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है। इसीलिए जो भारत कर रहा है, बस उसे फॉलो करें।'

उन्होंने आगे कहा कि भारत में दलीप ट्रॉफी शुरू होने वाली है, जो कि कोई वनडे और टी20 टूर्नामेंट नहीं है। ये एक चार दिवसीय टूर्नामेंट है, वो अपना आधार मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, यही वजह है कि वो इतने सफल हैं।

गौरतलब हो कि पहले टेस्ट मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव किए हैं। अबरार अहमद और कामरान गुलाम टीम के साथ फिर जुड़ गए हैं, जो बांग्लादेश ए के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिए गए थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज आमिर जमाल भी टीम में आ गए हैं। हालांकि, टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है और अबरार अहमद उसमें शामिल हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम के 12 सदस्यीय स्क्वाड

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now