Basit Ali big prediction for Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। टीम इंडिया 40 दिन से भी ज्यादा के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करती नजर आएगी। चेन्नई में भारत को बांग्लादेश सीरीज का आगाज करना है और इसके लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है। कोहली लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे और उनको लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। बासित का मानना है कि आगामी टेस्ट मुकाबलों विराट के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी और वह दोहरा शतक भी बना सकते हैं।
विराट कोहली ने सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में जबरदस्त सफलता हासिल की लेकिन टेस्ट में पिछले कुछ समय से उतना सफल नहीं रहे हैं। इस बल्लेबाज ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच इसी साल की शुरुआत में केपटाउन में खेला था। इसके बाद, उनका चयन इंग्लैंड सीरीज के लिए भी हुआ था लेकिन उन्होंने अपने बेटे अकाय के जन्म के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और श्रीलंका दौरे पर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसी वजह से अब सभी की नजर बांग्लादेश सीरीज पर है और फैंस चाहते हैं कि कोहली भी कुछ धमाका करें, क्योंकि इंग्लैंड के जो रुट लगातार शतक बना रहे हैं, जिनसे उनकी तुलना ऑस्कर होती रहती है।
विराट कोहली को लेकर बासित अली ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने विराट कोहली से जल्द बड़ी पारी की उम्मीद जताई और भविष्वाणी करते हुए कहा कि उनके बल्ले से बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े शतक देखने को मिलेंगे। अपने यूट्यूब चैनल पर बासित ने कहा,
"इंग्लैंड सीरीज में विराट नहीं थे। उन्होंने श्रीलंका सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज में आपको विराट कोहली से बड़े शतक देखने को मिलेंगे। 110 या 115 नहीं, आप उनकी 200 रन की पारी देख सकते हैं।"
आपको बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 29 टेस्ट शतक दर्ज हैं। हालांकि, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर बनाया था। कोहली ने क्वींस पार्क वाल में 121 रन की पारी खेली थी। अब उनसे बांग्लादेश और इसके बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बड़ी पारियों की उम्मीद है।