विराट कोहली के साथी को रोहित शर्मा ने दिखाया बाहर का रास्ता, खतरे में पड़ा करियर?

रजत पाटीदार को टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं मिली है (Photo Credit: X/@BCCI, @ImTanujSingh)
रजत पाटीदार को टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं मिली है (Photo Credit: X/@BCCI, @ImTanujSingh)

Rajat Patidar dropped from Indian Test Team: बीसीसीआई ने रविवार (8 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया। 16 सदस्यीय स्क्वाड में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि यश दयाल के रूप में एक नए चेहरे को भी मौका दिया। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी भी हो गई, जिसमें एक अहम नाम रजत पाटीदार का भी रहा। पाटीदार को इसी साल की शुरुआत में टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था लेकिन अब उन्हें बांग्लदेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच के लिए नहीं चुना गया है। माना जा रहा है कि डेब्यू सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान रोहित शर्मा ने उनका पत्ता टेस्ट टीम से काट दिया है।

रजत पाटीदार को रोहित शर्मा ने किया ड्रॉप

मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार को फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के हटने के कारण मौका मिला था। उन्हें डेब्यू के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और दूसरे टेस्ट में ही मौका मिल गया। हालांकि, वह सीरीज में खेले तीन मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पाटीदार ने तीन मैच की छह पारियों में 10.50 की बेहद खराब औसत से 63 रन बनाए। तभी उनकी जगह पर सवाल खड़े होने लगे थे और उन्हें पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में मौका भी नहीं मिला था। मध्यक्रम में उनका प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा था और शायद इसी वजह से अब उन्हें टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है।

दलीप ट्रॉफी में ले रहे हिस्सा

बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉप होने के बाद, अब रजत पाटीदार के पास दलीप ट्रॉफी 2024 में खुद को साबित करने का मौका होगा। उन्होंने पहले राउंड में दो पारी में 13 और 44 का स्कोर बनाया था। अब उन्हें अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलनी होगी, ताकि मौका बनने पर चयनकर्ता उन्हें चुन सकें। भारत को लंबा टेस्ट सीजन खेलना है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now