Basit Ali Allegations of Match Fixing Shoaib Malik: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का बड़ा आरोप लगाया है। ये मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पाकिस्तान में चैंपियंस कप की शुरुआत हो चुकी है। शोएब मलिक इस टूर्नामेंट में स्टालियंस टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान के कई प्रमुख खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के मामलों में फंस चुके हैं और उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी है।
बासित अली ने शोएब मलिक को बताया 'मैच फिक्सर'
दरअसल, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए 19 साल पुराना मामला उठाया है। 2005 में पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप हुआ था। इस टूर्नामेंट में शोएब मलिक सियालकोट स्टालियंस की कप्तानी करते नजर आए थे। बासित ने टूर्नामेंट में सियालकोट स्टालियंस और कराची जेब्राज के बीच हुए मुकाबले को याद किया है। इस मैच में सियालकोट को जीत के लिए आखिरी के चार ओवरों में सिर्फ 25 रन बनाने थे और मलिक अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
हालांकि, इसके बावजूद मलिक की टीम को 4 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था और वह 55 गेंद पर नाबाद 88 रन बनाकर लौटे थे। इस वजह से मलिक की पारी से फैंस काफी गुस्से में नजर आए थे और उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी। मलिक ने अपनी पारी का बचाव करने का भरपूर प्रयास किया था, लेकिन लोगों को उनके ऊपर भरोसा नहीं हुआ था।
बासित के मुताबिक शोएब मलिक किसी भी टीम के मेंटर बनने के लायक नहीं हैं, क्योंकि वो मैच फिक्सिंग का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने कहा, 'जो देश के बारे में नहीं सोचता, उसे किसी भी टीम का मेंटर नहीं होना चाहिए। मलिक ने खुद माना था कि उसने मैच जानबूझकर हराया था। अगर आपको सबूत चाहिए तो मैं देने को तैयार हूं। रमीज राजा के लाइव शो पर मलिक ने खुद ये बोला है।'
बता दें कि सलमान बट, मोहमद आसिफ और मोहम्मद आमिर जैसे प्रमुख खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के मामले में फंस चुके हैं और इसकी वजह से इन लोगों का अच्छा-खासा क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया।