चेतेश्वर पुजारा को दलीप ट्रॉफी के लिए ना चुने जाने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने जताई हैरानी, गंभीर का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
चेतेश्वर पुजारा को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए नहीं चुना गया है

Basit Ali on Cheteshwar Pujara's absence in Duleep Trophy: भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की चर्चा हर तरफ हो रही है और हाल ही में इस टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने स्क्वाड भी घोषित किए। इस बार कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है, इसी वजह से उन्हें भी अलग-अलग स्क्वाड में जगह दी गई है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसा ही एक नाम चेतेश्वर पुजारा का है। पुजारा को पिछले रणजी सीजन में अच्छा करने के बावजूद दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए नहीं चुना गया है और इस पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने आश्चर्य व्यक्त किया है। बासित का मानना है कि पुजारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अहम साबित होते।

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने 14 अगस्त को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए चार स्क्वाड घोषित किए, जो 5 से 8 सितम्बर के बीच खेला जाना है। चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज करने के साथ ही अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी जगह नहीं दी है।

बासित अली ने दलीप ट्रॉफी के लिए कुछ अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर जताई हैरानी

पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे खेल चुके बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

"मैंने टीमें देखी हैं और मैं हैरान हूं कि तीन-चार नाम इसमें नहीं हैं। अजिंक्य रहाणे नहीं हैं। चेतेश्वर पुजारा टीम में नहीं है। संजू सैमसन नहीं हैं। रिंकू सिंह यहां नहीं हैं। शिवम दुबे को चुना गया है। मुझे लगता है कि उन्हें ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जा रहा है। देखते हैं दलीप ट्रॉफी में कौन प्रदर्शन करता है। पुजारा ऑस्ट्रेलिया में काम आ सकते थे। मुझे आश्चर्य है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के होने के बावजूद उन्हें नहीं चुना गया। रिंकू सिंह भी नहीं हैं। यह आश्चर्यजनक है।"

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रूप में पिछले साल खेला था। इसके बाद, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन चयनकर्ताओं ने शायद अब उनसे आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है। इसी वजह से उनका चयन दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं किया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now