Basit Ali Shocking Statement on India: चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर पीसीबी ने काफी ड्रामा किया, लेकिन अंत में उसे मुंह की खानी पड़ी। आईसीसी के कहने पर पीसीबी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने के लिए राजी हो गया है, क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करता तो उसके हाथ से मेजबानी चली जाती। पीसीबी की ये हार पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को हजम नहीं हो रही। इसी वजह अब वह अपनी भड़ास निकालने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली का नाम भी इसमें शामिल है।
बासित अली अपने यूट्यूब चैनल के जरिए क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। वह 2016 में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के साथ भारत के दौरे पर आए थे। पाकिस्तान के टीवी चैनल पर उन्हें उसी दौरे के दौरान के अपने अनुभव को शेयर किया है, जिसके बारे में जानने के बाद किसी भी भारतीय फैंस का खून खौल उठेगा।
हमें छुपाकर होटल ले जाया गया- बासित अली
बासित अली ने कहा कि मैं पहली बार अपने अनुभव को बताने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि 2016 में जब मैं महिला टीम के साथ भारत के दौरे पर गया था, तो वहां दिल्ली एयरपोर्ट पर हमें 6 घंटे तक रोका गया था। हमें एयरपोर्ट पर बसों में छुपकर गए थे। वहां से हमें रात के समय में ट्रैवलिंग करवाई गई थी। तीन बसों में हमारी महिला क्रिकेट टीम किस बस में है, ये किसी को पता नहीं था। जहां हमको ठहराया गया था, वो कोई होटल नहीं था। वह जगह स्टेडियम के बाहर की किसी अकादमी की तरह थी। हमारे पहुंचने के बाद वहां पर अलमारियां लगाई जा रही थीं।
बासित अली के इल्जाम यहीं खत्म नहीं हुए। उन्होंने आगे खुलासा करते हुए बताया कि भारत में हमें नाश्ते के तौर पर बेहद खराब खाना दिया जाता था। हम इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते थे, क्योंकि पीसीबी ने हमें हिदायत दी थी कि किसी भी तरह की शिकायत आप लोगों की तरफ से नहीं आनी चाहिए।
रात को आती थी गोलियां चलने की आवाज
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट के अनुसार भारत में रात को बाहर से गोलियां चलने की आवाज सुनाई देती थी, जिसे खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टाफ मेंबर्स का भी सोना मुश्किल होता था। हमारी बच्चियां (महिला खिलाड़ी) इसके चलते काफी डर जाती थीं। मैंने इस पूरे मामले के बारे में अपनी चेयरपर्सन से बात की थी, लेकिन उन्होंने हमें क्रिकेट खेलने के लिए कहा था।