ICC Champions Trophy Meeting Postpone : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मीटिंग एक बार फिर स्थगित हो गई है। इसी वजह से एक बार फिर इसको लेकर फैसला नहीं हो पाया है। खबरों के मुताबिक अब 7 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगली मीटिंग होगी और तब जाकर शायद कोई निर्णय लिया जा सके। इस बार मीटिंग जूम कॉल पर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल जब पिछली बार मीटिंग स्थगित हुई थी तब 5 दिसंबर का डेट रखा गया था कि इस तारीख को मीटिंग होगी और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला ले लिया जाएगा। हालांकि दोनों ही बोर्ड अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। इसी वजह से आईसीसी की मीटिंग ही कैंसिल हो गई और एक बार फिर कोई नतीजा नहीं निकल पाया। अब दोबारा शनिवार को जूम कॉल पर मीटिंग होने की उम्मीद जताई गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB को मिला अल्टीमेटम - रिपोर्ट
दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत ने वहां पर जाकर खेलने से इंकार कर दिया है। बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल चाहता है लेकिन पाकिस्तान ने इसके लिए एक बड़ी शर्त रख दी है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत में होने वाले आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स को लेकर भी हाईब्रिड मॉडल लागू किया जाए। भारत इस चीज को मानने को तैयार नहीं है। पीसीबी और बीसीसीआई की इस तकरार में आईसीसी कोई फैसला नहीं ले पा रहा है और इसी वजह से बार-बार मीटिंग कैंसिल हो रही है।
वहीं स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक आईसीसी ने पीसीबी को अल्टीमेटम दे दिया है कि उन्हें हाइब्रिड मॉडल को मानना ही होगा। जबकि बीसीसीआई ने भी साफ कह दिया है कि वो पीसीबी की किसी भी डिमांड को नहीं मानेंगे। ऐसे में गेंद पूरी तरह से पाकिस्तान बोर्ड के पाले में है कि वो क्या करते हैं।
इससे पहले आज आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने दुबई स्थिति आईसीसी हेडक्वार्टर का दौरा किया। जय शाह ने 1 दिसंबर को आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी संभाल ली थी। 5 दिसंबर को शाह ने आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में पहली बार दुबई में आईसीसी के मुख्यालय का दौरा किया। जहां उन्होंने आईसीसी बोर्ड के निदेशकों और कर्मचारियों से खास मुलाकात की।