जय शाह ने दुबई में ICC मुख्यालय का किया दौरा, फ्यूचर की योजनाओं को लेकर दिया बड़ा बयान 

Photo Credit: ICC Website
Photo Credit: ICC Website

Jay Shah Visits ICC Headquarters in Dubai: जय शाह ने 1 दिसंबर को आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी संभाल ली थी। 5 दिसंबर को शाह ने आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में पहली बार दुबई में आईसीसी के मुख्यालय का दौरा किया। जहां उन्होंने आईसीसी बोर्ड के निदेशकों और कर्मचारियों से खास मुलाकात की।

शाह ने अपने दौरे के बाद कहा, 'इस दौरे ने मुझे आईसीसी बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक अमूल्य अवसर प्रदान किया, जहां हमने इस अविश्वसनीय खेल के फ्यूचर को आकार देने के लिए शुरुआती रोडमैप को लेकर और रणनीतियों पर चर्चा की। मुझे क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए अथक परिश्रम करने वाली समर्पित आईसीसी टीम से मिलकर भी काफी खुशी हुई।'

जय शाह ने चेयरमैन के तौर पर किया दुबई में ICC मुख्यालय का दौरा

शाह ने अपने दौरे को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया और आगे की लंबी राह को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, 'मैंने जो देखा उससे मैं उत्साहित हूं, लेकिन मैं मानता हूं कि यह तो बस शुरुआत है। क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत अब शुरू हुई है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।'

वहीं, आईसीसी के उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा ने भी खेल के प्रति शाह की महत्वाकांक्षी दृष्टि की सराहना की। ख्वाजा ने कहा, 'बोर्ड की ओर से मैं श्री जय शाह का इस पद पर स्वागत करना चाहता हूं तथा उनके कार्यकाल के प्रति अपना उत्साह शेयर करना चाहता हूं। श्री शाह की महत्वाकांक्षा और अनुभव आईसीसी और खेल को भविष्य में दिशा देने में सहायक होंगे। यह सभी के लिए बहुत यह एक उपयोगी दौरा रहा है। हम सफलता हासिल करने के लिए उनके, सदस्यों और आईसीसी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।'

गौरतबल हो कि आज चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद को लेकर आईसीसी की अहम बैठक होनी है, जिसकी अध्यक्षता जय शाह करने वाले हैं। पूरी उम्मीद है कि इस मीटिंग के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने को लेकर आधिकारिक घोषणा होगी। लम्बे समय तक जिद्द पर अड़े रहने के बाद पीसीबी को आईसीसी के सामने झुकना पड़ा है। न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर दुबई को चुना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications