विनोद कांबली की हालत देखकर पिघला पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का दिल, रोहित शर्मा और जय शाह से की खास अपील

Neeraj
Photo Credit: X@GemsOfCricket Snapshots
Photo Credit: X@GemsOfCricket Snapshots

Basit Ali wants Indian players and Jay Shah to Help Vinod Kambli: भारतीय टीम (Team India) के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली इन दिनों काफी बुरे हालात से गुजर रहे हैं। उनका स्वास्थ्य काफी ज्यादा खराब हो गया है और उन्हें चलने-फिरने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ रही है। उनकी इस खस्ता हालत को देखकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का दिल भी पिघल गया है। उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मदद की लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय टीम के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा से मदद की गुहार लगाई है।

भारतीय क्रिकेटर कांबली की मदद के लिए आगे आएं- बासित अली

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर विनोद कांबली का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह ठीक से खड़े होकर चल भी नहीं पा रहे थे। वह एक बाइक का सहारा लेकर खड़े होते हैं और फिर दो लोग उन्हें किसी तरह सहारा देते हुए अंदर की तरफ ले जाते हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस भी उनकी हालत देखकर चिंतित नजर आए थे। अब बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए विनोद कांबली की मदद के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह और रोहित शर्मा से आग्रह किया है।

उन्होंने कहा, उनके (कांबली) वीडियो को देखकर मुझे बहुत तकलीफ हुई क्योंकि वो दोस्त भी रहा है और हम साथ में खेले भी हैं। उसने टीम इंडिया के लिए कुछ बढ़िया पारियां भी खेली हैं। मैं रिक्वेस्ट करना चाहूंगा जय शाह साहब से कि जिस तरह से आपने पिछले दिनों अंशुमान गायकवाड़ सिर की मदद के लिए बहुत अच्छा काम किया था। थोड़ा सा टाइम आप विनोद कांबली के लिए भी निकालें और उसकी हेल्प करें, जिसकी उसे बहुत जरूरत है।'

youtube-cover

इसके अलावा बासित अली ने विनोद कांबली का बैंक अकाउंट नंबर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर करने की बात कही, ताकि फैंस भी अपनी तरफ से जितना हो सके उनकी मदद कर दें। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा के साथ-साथ कांबली के साथ खेलने वाले पूर्व क्रिकेटरों सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन से भी अपील की।

गौरतलब हो कि 52 वर्षीय कांबली पहले भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान रहे हैं। 2013 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, तब एक पुलिस ऑफिसर ने मदद करते हुए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now