2011 विश्‍व कप विजेता खिलाड़‍ियों द्वारा साइन किया बल्‍ला मोटी रकम में बिका

भारतीय टीम ने 2011 विश्‍व कप फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी
भारतीय टीम ने 2011 विश्‍व कप फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी

2011 विश्‍व कप विजेता भारतीय टीम (India Cricket team) द्वारा साइन किया बल्‍ला 25,000 यूएस डॉलर (18.8 लाख रुपए) में बिका जबकि दुबई में नॉन फंजिबल टोकन (NFT) नीलामी में ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) की 2016 आईपीएल (IPL) विजयी साइन की हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) जर्सी ने 30,000 यूएस डॉलर (22.6 लाख रुपए) की कमाई की।

रेवस्‍पोर्ट्ज और फैनेटिक स्पोर्ट्स के सहयोग से क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित एनएफटी नीलामी में ऐतिहासिक डिजिटल कलाकृतियों के लिए भारी प्रतिक्रिया देखी गई, जिसमें शुक्रवार को कुल 335,950 अमेरिकी डॉलर (2.5 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई।

वॉर्नर की 2016 आईपीएल विजयी साइन की जर्सी पर सबसे बड़ी बोली लगी। एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली 2011 विश्‍व कप विजयी भारतीय टीम द्वारा साइन किए बल्‍ले ने भी आकर्षक बोली को आमंत्रित किया।

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजिटल अधिकार मुंबई के एक उत्साही तेंदुलकर प्रशंसक अमल खान ने 40,000 अमेरीकी डॉलर (30,01,410 रुपये) में सफलतापूर्वक हासिल किया।

साइन की हुई मैच जर्सी, विशेष स्‍मारक कवर और ऑटोग्राफ किए मैच टिकट का कलेक्‍शन सबसे पहले बिका।

विश्व क्रिकेट की 23 दुर्लभ कलाकृतियों के एक विशेष संग्रह के साथ, जिसमें आधिकारिक स्मारिका और 1932 में भारत के पहले इंग्लैंड दौरे के टीम के ऑटोग्राफ शामिल हैं, क्रमशः 14,500 अमरीकी डालर (10,88,011 रुपये) और 14,000 अमरीकी डालर (10,50,493 रुपये) में बेचे गए।

क्रिकफ्लिक्‍स नीलामी में डॉन ब्रेडमैन द्वारा साइन एनएफटी स्‍टांप 26,600 अमेरिकी डॉलर (19,95,937 रुपए) में बिका। 1983 विश्‍व कप विजयी टीम के लिए लता मंगेशकर द्वारा रिकॉर्ड किया कंसर्ट 21,000 यूएस डालर (1,75,740 रुपए) में बिका। भारत के 1952 में पाकिस्‍तान के पहले दौरे पर बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और ऑटोग्राफ 15,000 यूएस डॉलर (11,25,528 रुपए) में बिके।

भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह के डिजिटल अधिकारों के लिए, उनकी असली बैंक अकाउंट किताब और पासपोर्ट सहित, क्रमशः 7500 यूएस डॉलर (5,62,725 रुपये) और 980 यूएस डॉलर (73,529 रुपये) के लिए बेचे गए थे।

अनुभवी भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की 2017 विश्व कप सेमीफाइनल जर्सी की कीमत 10,000 अमेरिकी डॉलर (7,50,300 रुपये) है। यह महिला क्रिकेट जगत का पहला एनएफटी भी था।

क्रिकफ्लिक्स के सह-संस्थापक अनवर हुसैन ने कहा, 'प्रामाणिक क्रिकेट यादगार, जिसमें ऐतिहासिक क्षणों की कलाकृतियां शामिल थीं, नीलामी को 335,950 यूएस डॉलर (2.5 करोड़ रुपये से अधिक) के साथ भारी प्रतिक्रिया मिली।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications