3. हाशिम अमला (बनाम- इंग्लैंड 2012)
जुलाई 2012 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 637/2 का अम्बार खड़ा कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने इस पारी में 35 चौकों की मदद से 311* रन बनाए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 12 रन व एक पारी से हराया था।
4. कुमार संगकारा (बनाम- बांग्लादेश 2014)
फरवरी 2014 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। जो कि ड्रॉ रहा था। इस मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 587 रन बनाए।
पहली पारी में श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा ने 8 छक्कों और 32 चौकों की मदद से 319 रन जड़े थे। संगकारा ने मैच की दूसरी पारी में भी 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी।