7. करुण नायर (बनाम- इंग्लैंड 2016)
भारत की ओर से इस दशक का एक मात्र तिहरा शतक करुण नायर ने दिसंबर 2016 में चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जड़ा था। इस मैच में नायर ने 381 गेंदों पर 303* रनों की पारी खेली थी। जिसमें 32 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट 79.52 का रहा था। टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को एक पारी व 75 रनों से धूल चटाई थी।
8. डेविड वॉर्नर (बनाम- पाकिस्तान 2019)
इस दशक का आखरी तिहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। जो कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज तिहरा शतक था। इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के तिहरे शतक की मदद से पहली पारी में 589/3 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।
वॉर्नर ने इस पारी में 39 चौकों और 1 छक्के की मदद से 418 गेंदों पर 335* रन जड़े थे। इस मैच में पाकिस्तान को एक पारी व 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा।