#4 के एल राहुल - 32 छक्के
साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए, के एल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान बनाया। उन्होंने 14 मैचों में 659 रन बनाकर पूरे टूर्नामेंट में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। राहुल ने 32 छक्के और 66 चौके लगाए और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
#3 अम्बाती रायुडू - 34 छक्के
अम्बाती रायुडू एक और नाम जिन्हे उनकी छक्के मारने की क्षमता के लिए नहीं जाना जाता है , हालांकि 2018 के आईपीएल सीजन ने एक अलग कहानी बताई। रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन में 602 रन बनाए और एक अन्य आईपीएल फाइनल में चेन्नई को जिताने में अहम भूमिका निभाई।
अम्बाती रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2018 में 16 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 602 रन बनाए। रायुडू ने अपने सीजन में बनाए गए रनों के 34% रन छक्कों की मदद से बनाए, जिसमे 34 छक्के शामिल हैं।