137 गेंद खेलकर बनाए 0 रन, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की पारी बनी चर्चा का विषय

vishal
test cricket
टेस्ट क्रिकेट में धीमी पारी (X/@alkass_digital)

Club Cricket League England: टेस्ट क्रिकेट में अक्सर देखा जाता है कि बल्लेबाज काफी धीमा क्रिकेट खेलते हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी उतना ज्यादा नहीं होता है। वहीं अब इंग्लैंड से एक खिलाड़ी द्वारा सबसे धीमी पारी खेलने का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। टेस्ट क्रिकेट में इतनी धीमी पारी की भी उम्मीद किसी को ना थी।

137 गेंद खेली, रन बनाए 0

दरअसल इंग्लैंड की डर्बीशर क्रिकेट लीग में डार्ले एबे क्रिकेट और मिकेलओवर के बीच खेले गए मैच के दौरान ये नजारा देखने को मिला। इस मैच में तीसरे दिन मिकेलओवर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 271 रन बना लिए थे। मिकेलओवर की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैक्स थॉम्पसन ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 186 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद डार्ले एबे क्रिकेट की टीम ने 45 ओवर में महज 21 ही रन बनाए थे और 4 विकेट भी खो दिए थे। इन 45 रनों में भी 9 रन एक्सट्रा के रूप में आए थे।

पिता-बेटे की जोड़ी ने खेला टुक-टुक क्रिकेट

इस मैच में डार्ले एबे क्रिकेट टीम की पिता-पुत्र की जोड़ी ने टुक-टुक क्रिकेट खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया। पिता इयान बेस्टविक और बेटे थॉमस बेस्टविक ने अपनी धीमी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को भी रूला दिया था। इयान बेस्टविक तो 137 गेंदों का सामना करने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे। जबकि थॉमस बेस्टविक ने 71 गेंदों का सामना करते हुए महज 4 रन ही बनाए थे।

मैच के बाद धीमा खेलने की बताई वजह

मैच में इतनी धामी पारी खेलने की वजह जब सबके सामने आई तो हर कोई पिता-पुत्र की जोड़ी की सराहना कर रहा है। मैच के बाद 48 वर्षीय इयान बेस्टविक ने बताया कि उनकी टीम में अनुभव की काफी कमी थी और स्कोर भी काफी ज्यादा था। इसलिए हम मैच जीतने के लिए नहीं खेल सकते थे। अगर हम मैच जीतने के लिए खेलते तो हमारी टीम हार जाती। जिसके बाद हमने पूरे दिन खेलने का फैसला किया, हमने अपने विकेट बचाए। जिसके चलते मैच ड्रॉ हो गया और हम हार से बच गए।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now