6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बनाया शतक

6 indian batsmen scored century in both test match inning featuring virat kohli
राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली भी लिस्ट का हिस्सा हैं (Photo Credit: Getty)

6 Indian batters who scored hundred in both innings of a test match: टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने का कारनामा सर्वप्रथम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉरेन बार्डस्ले ने 1909 में किया था। वहीं, इस कारनामे को हाल ही में श्रीलंकाई बल्लेबाज कमिन्दु मेंडिस ने किया था। भारत की तरफ से भी 6 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में शतक बनाया है। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

एक टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

6. विजय हजारे

भारतीय बल्लेबाज विजय हजारे ने 23 जनवरी 1948 को एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में शतक बनाया था। उन्होंने पहली पारी में 116 और दूसरी में 145 रन की शतकीय पारी खेली थी।

5. सुनील गावस्कर

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कुल 3 बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों मेंं शतक जड़ने का कारनामा किया है। गावस्कर ने पहली बार 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में 124 और 220 रन की पारी खेली थी। इसके बाद, 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में 111 और 137 रन की पारी खेली थी। इसके बाद, 1978 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट में 107 और नाबाद 182 रन बनाए थे।

4. राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के नाम दो बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने पहली बार 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेडान पार्क में खेले गए टेस्ट में 190 और नाबाद 103 रन की पारी खेली थी । वहीं, 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईडन गार्डन्स टेस्ट की दोनों परियों में क्रमशः 110 और 135 रन बनाए थे।

3. विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक जड़ने वाले रन मशीन विराट कोहली ने 9 दिसम्बर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 115 और 141 रन बनाए थे। इसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

2. अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने 3 दिसंबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 127 रन और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे। यह मुकाबला दिल्ली में खेला गया था।

1. रोहित शर्मा

वर्तमान भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर 2019 से खेले गए मुकाबले की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ते हुए क्रमशः 176 और 127 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications