Ball hits umpire's face: क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के साथ एक से एक घटना होती है। जहां कभी-कभी तो खिलाड़ी की जान तक चली जाती है, तो कभी किसी क्रिकेटर का करियर भी चोट की वजह से खत्म हो जाता है। उसी तरह से अंपायर के लिए भी अब सेफ्टी नहीं बची है और कई बार उन्हें गंभीर चोट का शिकार होना पड़ा है। एक ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया में हुआ है, जहां अंपायर के साथ एक दर्दनाक घटना हुई और उसकी जान जाते-जाते बची।
एक तरफ पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का इंतजार है, तो इसी बीच साउथ पर्थ में एक थर्ड ग्रेड मैच के दौरान एक बल्लेबाज ने एक जबरदस्त स्ट्रेट ड्राइव खेली लेकिन गेंद अंपायरिंग कर रहे टोनी डेनोब्रेगा के चेहरे पर लगी और एक भयानक घटना घट गई। इसके बाद अंपायर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंपायर के चेहरे पर लगी गेंद
ये मैच साउथ पर्थ में चार्ल्स वेरियार्ड रिजर्व में थर्ड ग्रेड टूर्नामेंट का एक मैच खेला जा रहा था। इस दौरान टोनी डेनोब्रेगा अंपायरिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक टीम के बल्लेबाज ने एक खतरनाक शॉट खेला। शॉट इतना तेज और सीधा था कि अंपायर टोनी को हटने तक का समय नहीं मिला और वो गेंद सीधे उनके चेहरे पर जा लगी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से टोनी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
टोनी के चेहरे, आंख और होंठ पर बहुत ही जबरदस्त सूजन आ गई है, लेकिन उनके चेहरे की कोई भी हड्डी फ्रैक्चर नहीं हुई है। वेस्ट ऑस्ट्रेलिया अंपायर एसोसिएशन ने अंपायर को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट से जानकारी दी कि डेनोब्रेगा के चेहरे पर चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और अभी भी सर्जरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद आगे अपने बयान में कहा कि स्क्रू (बल्लेबाज) का स्ट्रेट ड्राइव टोनी के चेहरे के साइड में जा लगा। अस्पताल में रात बिताने वाले टोनी भाग्यशाली रहे कि उनकी कोई हड्डी नहीं टूटी, हालांकि डॉक्टर उन्हें निगरानी में रख रहे हैं क्योंकि सर्जरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।