Najmul Hossain Shanto steps down as from T20I captaincy: नए साल का आगाज हो गया है और इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार हलचल देखने को मिल रही है। एकतरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खतरे में है और माना जा रहा ही कि उन्हें सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम से भी जुडी बड़ी खबर आ रही है और नजमुल होसैन शान्तो ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी है। शान्तो के कप्तानी छोड़ने की खबरें काफी समय से आ रही थीं और अब बीसीबी ने पुष्टि कर दी है कि सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी से शान्तो ने खुद को मुक्त कर लिया है।
कुछ समय पहले क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नजमुल होसैन शान्तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद ही कप्तानी से हटना चाहते थे। शुरुआत में नजमुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का मन बनाया था लेकिन बाद में वह तीनों ही फॉर्मेट में इस पद से हटना चाहते थे। हालांकि, किसी भी फॉर्मेट में लीड नहीं करने का उनका फैसला बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद के इस मामले में शामिल होने के बाद पलट गया था और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया था लेकिन वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे।
टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे नजमुल होसैन शान्तो
क्रिकबज से बात करते हुए बीसीबी के एक अधिकारी ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा,
"शांतो ने अंततः हमें बताया कि वह टी20 में लीड नहीं करेंगे और हमने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है लेकिन अभी कोई टी20 नहीं है और हमारे पास समय है और इसलिए हम एक नया कप्तान नहीं चुन रहे हैं, अगर कोई चोट का मुद्दा नहीं है तो नजमुल टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे और हमने इस पर चर्चा की है।"
माना जा रहा है कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से जीत दिलाने वाले लिटन दास को फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने की इच्छा भी जाहिर की थी। हालांकि नजमुल आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि मेहदी हसन टीम की अगुवाई कर सकते हैं क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था जहां चोट के कारण नियमित कप्तान नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब लगता है कि मेहदी को इंतजार करना होगा।