बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। उन्हें केवल 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए ही अनुमति दी गई है। सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की सरकार ने ये फैसला लिया है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात पर अड़ा था कि बांग्लादेश टी20 के साथ पूरी टेस्ट सीरीज भी खेले।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने रविवार को कहा कि हाल ही में ईरान और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के कारण ये फैसला लिया गया है। सरकार ने मिडिल ईस्ट में ताजा हालातों की वजह से केवल कुछ समय के लिए ही पाकिस्तान में टीम भेजने की अनुमति दी है।
नजमुल हसन ने कहा कि सरकार ने हमें आदेश दिया है कि हम कम समय में ही टी20 सीरीज खेलें और अगर उसके बाद हालात सुधरते हैं तो फिर टेस्ट मैच खेल सकते हैं। हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने इस फैसले के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज
आपको बता दें कि बांग्लादेश को पाकिस्तान में 3 टी20 मैच और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। बीसीबी ने इससे पहले भी केवल टी20 सीरीज खेलने के लिए कहा था लेकिन पीसीबी ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया था और कहा था कि वो टेस्ट सीरीज भी खेलें। अब देखना ये है कि बांग्लादेश के इस फैसले पर पाकिस्तान का क्या रुख रहता है।