शाकिब अल हसन की बांग्लादेश में होगी गिरफ्तारी? BCB ने दिया बड़ा अपडेट 

Neeraj
Afghanistan & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करते हुए

Shakib Al Hasan Murder Case: शाकिब अल हसन इन दिनों बांग्लादेश टीम के साथ भारत के दौरे पर आए हुए हैं। दोनों टीमों के बीच वर्तमान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। भारत दौरे के बाद, बांग्लादेश टीम अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका टीम की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश में आवामी लीग की सरकार गिरने के बाद से शाकिब विदेश में क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने देश नहीं लौटे हैं। शाकिब भी आवामी लीग की सरकार में सांसद थे। ढाका में 147 लोगों पर दर्ज हुए मर्डर केस में शाकिब का नाम भी दर्ज हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या अपने देश वापस लौटने पर शाकिब को गिरफ्तार कर लिया जाएगा? अब बांग्लादेश की ओर से इस मामले पर एक बयान सामने आया है।

बांग्लादेश लौटने पर शाकिब को नहीं होगी परेशानी

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसी के क्रिकेट ऑपरेशन्स प्रभारी शहरयार नफीस ने कहा कि देश की अंतिम सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि शाकिब को परेशान नहीं किया जाएगा। नफीस ने कहा,

मुझे लगता है कि माननीय मुख्य सलाहकार, कानून सलाहकार और खेल सलाहकार ने शाकिब अल हसन के बारे में बहुत स्पष्ट रूप से बात की है। बांग्लादेश सरकार की ओर से एक स्पष्ट संदेश है कि दर्ज किए गए मामलों में किसी को भी अनुचित तरीके से परेशान नहीं किया जाएगा। हमारा मानना है कि अंतरिम सरकार ने शाकिब पर अपनी स्थिति बहुत स्पष्ट कर दी है। अगर शाकिब फिटनेस से जुड़ी किसी समस्या से नहीं जूझ रहे हैं तो मुझे व्यक्तिगत रूप से उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का कोई कारण नहीं दिखता।

बता दें कि शाकिब के अलावा 147 लोगों पर रुबेल की हत्या करने का मामला दर्ज है। आवामी लीग की सरकार को गिराने के लिए रुबेल भी प्रदर्शनकारियों में शामिल था। इस दौरान वह घायल हो गया था और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। 5 अगस्त को जब बांग्लादेश में सरकार का तख्ता पलट हुआ, तो शाकिब कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग खेल रहे थे। इसके बाद से वह अलग-अलग देशों में जाकर क्रिकेट खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now