BCCI changes replacement rules for remainder of IPL 2025 season: आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के कारण बीच में ही एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया लेकिन अब दोबारा से इसकी शुरुआत 17 मई से होनी है और शेष मैच खेले जाएंगे। हालांकि, शेष मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता बड़ी समस्या बनी हुई है। कुछ खिलाड़ी आना नहीं चाहते, जबकि कुछ के सामने राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की मजबूरी है। इसी वजह से बीसीसीआई ने टीमों को बड़ी राहत देने के बारे में सोचा है और शेष मैचों के लिए अस्थाई रिप्लेसमेंट की अनुमति दे दी है। इसके तहत अब टीमें मौजूदा सीजन के शेष मैचों के लिए किसी नए खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन कर सकती हैं।
अस्थाई रिप्लेसमेंट को अगले सीजन रिटेन करने की होगी अनुमति
आईपीएल 2025 में सभी टीमों को खिलाड़ियों को साइन करने की अनुमति 12वें मैच तक ही थी लेकिन बीच में ही लीग के निलंबन के कारण बीसीसीआई ने नियम में बदलाव किया है। अब टीमों को शेष मैचों के लिए अस्थाई तौर पर खिलाड़ियों को साइन करने की अनुमति मिल गई है। हालांकि, इन खिलाड़ियों को केवल इस सीजन के शेष मैचों में ही टीम के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा और अगले सीजन के लिए इन्हें रिटेन करने की इजाजत नहीं होगी। यानी अगर कोई खिलाड़ी किसी टीम द्वारा अब साइन किया जाता है तो उसे अगले सीजन से पहले रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं, मौजूदा सीजन के निलंबन से पहले टीमों के द्वारा रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किए गए खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन करने की अनुमति होगी।
आईपीएल ने सभी टीमों को रिप्लेसमेंट के नियम में बदलाव के बारे में सूचित करते हुए बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं, व्यक्तिगत कारणों या किसी चोट या बीमारी के कारण अनुपलब्धता के चलते, अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की अनुमति इस टूर्नामेंट के समापन तक दी जाएगी। यह निर्णय इस शर्त पर निर्भर करता है कि इस बिंदु से लिए गए अस्थाई रिप्लेसमेंट वाले खिलाड़ी अगले वर्ष के लिए रिटेन करनेयोग्य नहीं होंगे। अस्थाई रिप्लेसमेंट वाले खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।