भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे (India's tour of South Africa) के लिए विभिन्न टीमों की घोषणा की। भारतीय टीम (India Cricket Team) जहां दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलेगी, वहीं भारत ए (India A) की टीम भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होगी।
भारत की टीम 20 से 22 दिसंबर तक इंटर स्क्वाड मैच भी खेलेगी, जिसमें सीनियर टीम के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस मैच के जरिये भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी करेगी।
बीसीसीआई ने तीन दिवसीय इंटर स्क्वाड मैच के लिए 26 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। इस मैच में सीनियर टीम के प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी हिस्सा लेंगे।
युवाओं की बात करें तो इस मैच के लिए यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईस्वरन, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, पुलकित नारंग, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, विधवथ कविराप्पा और नवदीप सैनी को चुना गया है।
भारतीय टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद पहले विदेशी दौरे पर जा रही है, जहां उसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। इस तीन दिवसीय इंटर स्क्वाड मुकाबले से भारतीय खिलाड़ियों के पास अपनी लय हासिल करने का शानदार मौका रहेगा। इस मैच के जरिये खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में ढलने का मौका मिलेगा।
बता दें कि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि अभिमन्यु ईस्वरन को फिटनेस के आधार पर चुना जाएगा। ईस्वरन इस समय पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन वो स्क्वाड में जगह पाने में कामयाब रहे हैं।
इस मुकाबले में भारत के सीनियर खिलाड़ियों पर विशेष निगाहें रहेंगी कि वो किस तरह प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के पास टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए यह एकमात्र और बेहतर विकल्प रहेगा।
तीन दिवसीय मैच के लिए भारत का इंटर-स्क्वाड इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईस्वरन, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पुलकित नारंग, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, विधवत कविराप्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी।