CWC 2023 : IND vs PAK मैच से पहले होगी ग्रैंड सेरेमनी, बॉलीवुड के कई बड़े सिंगर्स बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू 

Neeraj
India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यानी बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले एक शानदार सेरेमनी का आयोजन होगा। इस दौरान बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह अपनी आवाज से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिये इस कार्यक्रम की घोषणा की।

बता दें कि इस सेरेमनी का सिर्फ वही फैंस लुत्फ़ उठा पाएंगे जिन्होंने 12वें मुकाबले के टिकट खरीदे हैं। मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि यह रंगारंग प्रोग्राम 12.30 से शुरू हो जायेगा। स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी।

बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी, जिसके पीछे की वजह यह बताई गई थी कि बोर्ड ने इसे लेकर पहले से कोई योजना नहीं बनाई थी।

अगर टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो वह अभी तक शानदार रहा है। भारत-पाकिस्तान ने अब तक खेले 2-2 मैच जीते हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी।

भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछली बार एशिया कप 2023 में भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। ऐसे में पाक टीम पर दबाव रहेगा। इसके अलावा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान एक बार भी भारत को हरा नहीं पाया है। टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय टीम ने पाक टीम को 7 बार शिकस्त दी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की पूरी कोशिश रहेगी कि वे अपने पिछले रिकॉर्ड को कायम रखें। वहीं पाकिस्तान टीम इवेंट में भारत के विरुद्ध अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment