IPL 2025 के बीच होने वाली ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB की स्टार को नहीं मिली जगह; नए खिलाड़ियों को मिला मौका

India v South Africa - Women
विकेट का जश्न मनाती हुईं भारतीय महिला खिलाड़ी (Photo Credit: Getty)

India Women Squad For Tri-Series: WPL 2025 के बाद से ब्रेक में चल रही टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी अब एक्शन में लौटने को तैयार हैं। आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच इसी महीने की 27 तारीख से भारत को श्रीलंका में वनडे ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसमें मेजबान देश के अलावा दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति ने मंगलवार, 8 अप्रैल को भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि उनकी डिप्टी के रूप में स्मृति मंधाना नजर आएंगी।

Ad

स्क्वाड में ज्यादातर प्रमुख चेहरों को मिली जगह

भारतीय स्क्वाड में नजर डालें तो ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो हाल ही में किसी ना किसी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलती नजर आई हैं। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा बल्लेबाजी विभाग में प्रतिका रावल, हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स पर भरोसा बरकरार रखा गया है। वहीं विकेटकीपर के रूप में ऋचा घोष के साथ-साथ यास्तिका भाटिया भी शामिल हैं।

हालांकि डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाली प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को नहीं चुना गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टी साधू भी स्क्वाड में नहीं हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के ना चुने जाने के पीछे की वजह इनका चोटिल होना है।

ट्राई सीरीज के लिए भारत ने अपने स्क्वाड में तीन नए चेहरों को भी शामिल किया है। डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुकी स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी को मौका मिला है। इसके अलावा तेज गेंदबाज शुचि उपाध्याय का भी चयन हुआ है, जिन्होंने चैलेंजर ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं गुजरात जायंट्स की तेज गेंदबाज काशवी गौतम भी पहली बार चुनी गई हैं।

ट्राई सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय

Ad

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

27 अप्रैल - भारत बनाम श्रीलंका, कोलंबो

29 अप्रैल - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो

4 मई - भारत बनाम श्रीलंका, कोलंबो

7 मई - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications