एशिया कप 2024 के लिए 15 धाकड़ खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, 4 प्लेयर्स को रिजर्व में रखा गया

India v Australia - Women
भारतीय टीम एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेगी

Indian Women Cricket Team squad for Women’s Asia Cup 2024 announced: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बीते दिनों बेहतरीन रहा है। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम फ़िलहाल भारत दौरे पर जहाँ टीम इंडिया ने मेहमान टीम को वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच में पटखनी दी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मात दी है। टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के सामने आगामी कई चुनौतियां है। प्रोटियाज टीम के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया महिला एशिया कप में हिस्सा लेगी। श्रीलंका में 19 जुलाई से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और साथ ही 4 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा है।

भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी तो उपकप्तानी का जिम्मा स्मृति मंधाना के कंधों पर होगा। बल्लेबाजी विभाग में शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, डायलन हेमलता होंगी तो विकेटकीपिंग के लिए ऋचा घोष और उमा छेत्री का चयन किया गया है। ऑलराउंडर की भूमिका में दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, पूजा वस्त्राकर और अरुंधती रेड्डी नजर आयेंगी। गेंदबाजी विभाग का जिम्मा रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल और राधा यादव को मिला है। टीम इंडिया ने 4 रिजर्व प्लेयर को भी टीम के साथ जोड़ा है, जिसमें श्वेता सहरावत, सायका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह का नाम शामिल है।

एशिया कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

रिजर्व प्लेयर: श्वेता सहरावत, सायका इशाक, तनुजा कंवर, मेघना सिंह।

बता दें कि महिला एशिया कप की शुरुआत 19 जुलाई से होगी, जिसका पहला मुकाबला यूएई और नेपाल के बीच खेला जायेगा जबकि उसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया अपने बाकी दो मुकाबले यूएई के खिलाफ 21 जुलाई और नेपाल के खिलाफ 23 जुलाई को खेलेगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को आयोजित होंगे तो फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now