AUS vs IND - बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के लिए क्वांरटीन नियमों में ढील देने का आग्रह किया

Nitesh
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Shrama) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। ये दोनों खिलाड़ी अभी तक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे नहीं हैं, ऐसे में इनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से आग्रह किया है कि वो क्वांरटीन नियमों में थोड़ी ढील दें, ताकि ये दोनों खिलाड़ी दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला खेल पाएं।

Ad

प्रोटकॉल के तहत ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों का क्वांरटीन जरुरी है। कोई भी शख्स अगर ऑस्ट्रेलिया जाएगा तो उसे सबसे पहले 14 दिन आइसोलेट रहना पड़ेगा। ऐसे में इस नियम के तहत रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को कम से कम 27 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाना चाहिए। तभी वो क्वांरटीन पीरियड पूरा करने के बाद अभ्यास मुकाबले में हिस्सा ले पाएंगे, क्योंकि बिना प्रैक्टिस के टेस्ट मैच खेलना काफी मुश्किल होगा। हालांकि अभी तक ये दोनों ही खिलाड़ी रवाना नहीं हुए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि अगर क्वांरटीन नियमों को थोड़ा रिलैक्स कर दिया जाता है तो फिर ये दोनों प्लेयर टाइम पर पहुंचकर वॉर्म-अप मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से लंबे समय तक खेलने का मौका मिलना चाहिए था

अधिकारी ने बताया "बीसीसीआई इस वक्त क्वांरटीन नियमों में ढील देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात कर रही है और वो इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई सरकार से बात कर रहे हैं। अगर क्वांरटीन नियमों को थोड़ा रिलैक्स कर दिया जाता है तो फिर रोहित और इशांत दोनों दूसरे टुर गेम के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।"

आईपीएल के दौरान रोहित और इशांत शर्मा को लगी थी चोट

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और इशांत शर्मा इस वक्त नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2020 के दूसरे हाफ में रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इशांत शर्मा को भी केवल एक ही मैच खेलने के बाद चोट लग गई थी। अब देखना ये है कि ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा पाते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 5 बेहतरीन पारियां

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications