बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के फैसले में शशांक मनोहर का हाथ बताया

 बीसीसीआई हेडक्वार्टर
बीसीसीआई हेडक्वार्टर

बीसीसीआई ने आईसीसी के निवर्तमान अध्यक्ष शशांक मनोहर पर टी20 वर्ल्ड कप में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। बीसीसीआई ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में अंतिम निर्णय लेनर के लिए आईसीसी बार-बार समय ले रहा है। बीसीसीआई टी20 विश्वकप के भविष्य को लेकर देरी होने के कारण आईसीसी से नाराज है।

पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे (बीसीसीआई) के एक पूर्व अध्यक्ष हैं जो हमारे हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। मेजबान देश अगर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं करना चाहता है तो आईसीसी को इसकी घोषणा करने के लिए एक महिना और क्यों चाहिए।

यह भी पढ़ें:टेस्ट क्रिकेट में भारत के 3 सबसे सफल विकेटकीपर

बीसीसीआई और शशांक मनोहर में टकराव

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर में टकराव किसी से छुपा नहीं है। उस समय के विवादों के बाद बीसीसीआई में काफी बदलाव हुआ है। संविधान से लेकर पदों और नियमों में भी काफ़ी परिवर्तन देखने को मिला है। बीसीसीआई के अनुसार आईसीसी को आईपीएल के बारे में नहीं सोचते हुए उन खिलाड़ियों के बारे में सोचना चाहिए जो आईपीएल में नहीं खेलते। वे अपनी द्विपक्षीय सीरीज के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस साल टी20 वर्ल्ड कप होन मुश्किल बताया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा था कि टूर्नामेंट होना मुश्किल है और हमने आईसीसी को भी दो बार इस बारे में निवेदन करते हुए अगले साल टी20 विश्वकप आयोजित कराने के लिए आग्रह किया था। हालांकि आईसीसी ने इस पर कुछ नहीं करते हुए थोड़ा और समय लेने की बात कही। आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए सभी विकल्पों पर सम्भावनाएं तलाशने की बात कही है।

 आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

बीसीसीआई भी आईसीसी की राह पर चल रही है। उन्होंने भी फिलहाल आईपीएल को पूरी तरह रद्द नहीं करते हुए अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया है। टी20 वर्ल्ड कप रद्द होने की दशा में आईपीएल के लिए रास्ते खुलने की पूरी सम्भावना है। बीसीसीआई पूरे घट्नाक्रम पर नजर बनाए हुए है। देखना होगा कि आईसीसी इस मामले में क्या करती है और बीसीसीआई के लिए राह कितनी मुश्किल होगी।

Quick Links